ऋषिकेश 28 मई। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्कूटी के बेकाबू होकर गहरी खाई में गिरने से एक की मौत हो गई जबकि एक घायल हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।
मंगलवार को थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को सूचना मिली कि नीलकंठ मोटर मार्ग पर गरुड़ चट्टी से लगभग 500 मीटर आगे नदी की तरफ एक स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर गिर गई है। स्कूटी सवार एक व्यक्ति नीचे गिरा हुआ दिखाई दे रहा है। सूचना मिलते ही लक्ष्मण झूला थाना पुलिस जेल पुलिस को लेकर मौके पर पहुंची, यहां नदी किनारे नीचे एक स्कूटी संख्या uk14 J 3045 और उसके पास दो व्यक्ति भी पड़े मिले। पुलिस ने दोनों को घायलावस्था में लक्ष्मणझूला स्थित अस्पताल में लेकर आए। जहां चिकित्सक ने एक घायल को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य एक घायल संधीर कुमार फोगाट (26) पुत्र प्रमोद चौधरी निवासी ग्राम इंद्रीपुर पोस्ट पीपला भोला रोड, मेरठ, उत्तर प्रदेश की हालत देखते हुए उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया।
पुलिस ने हादसे में मृत व्यक्ति की शिनाख्त मुकेश सिंह पायल (40) पुत्र वीरेंद्र सिंह बयान निवासी अमडी तली नीलकंठ, थाना लक्ष्मणझूला के रूप में कराई है।
सर्चिंग के दौरान मिला युवक का शव
ऋषिकेश। कुछ दिन पहले गंगा में डूबे लोगों के सर्च अभियान के दौरान मंगलवार को भीमगोडा बैराज, पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में एसडीआरएफ ने शव बरामद किया है। एसडीआरएफ के मुताबिक शव पुरुष का है, जिसकी उम्र 25 वर्ष के आसपास है। शिनाख्त नहीं हो पायी है। शरीर पर कोई कपड़ा नहीं है। लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए आसपास की थाना, चौकियों में संदेश प्रेषित कर दिया है, संबंधित क्षेत्र से लापता व्यक्ति के बारे में लक्ष्मणझूला थाना पुलिस से संपर्क करें।