ऋषिकेश 30 मई। उत्तराखंड की विश्वप्रसिद्ध चार धाम यात्रा चरम पर है। देश के विभिन्न राज्यों समेत विदेशों से भी श्रद्धालु देव धामों के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में यात्रा के पहले पड़ाव तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंच रहे हैं। लिहाजा पहले पड़ाव में तीर्थयात्रियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो इसके लिए उत्तराखंड सरकार के मंत्री, विधायक यात्रा रूट पर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।
इसी क्रम में गुरुवार को ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भद्रकाली पुलिस चौकी पर बनाए गए चार धाम यात्रा पंजीकरण जांच केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंजीकरण के लिये बनाये गए रजिस्टर की जांच कर मौके पर मौजूद कर्मियों से रजिस्टर में यात्रियों के हस्ताक्षर का कॉलम बढ़ाने के लिए कहा। कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने यात्रा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से भी वार्ता की। उन्होंने कहा कि देवभूमि में आने वाले प्रत्येक यात्रियों से व्यवहार कुशल रखा जाए, जिससे तीर्थयात्री देवभूमि उत्तराखंड के प्रति अच्छी छवि लेकर अपने प्रदेश जाएं।
इस मौके पर चौकी इंचार्ज भद्रकाली जितेंद्र कुमार, मंडल अध्यक्ष भाजपा सुमित पंवार, सुरेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद शिव कुमार गौतम, संजीव पाल, राजू नरसिम्हा, रोहित भारद्वाज, सुयश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।