ऋषिकेश 30 मई। चार धाम यात्रा के दौरान संभावित सड़क हादसों की रोकथाम को लेकर परिवहन विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। विभाग ने रात के समय ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की है। ओवरलोडिंग, बिना परमिट, फिटनेस समेत अन्य नियमों की अनदेखी कर हाईवे पर दौड़ रहे दो दर्जन से अधिक वाहनों का चालान और चार वाहन सीज किए हैं।
चारधाम यात्रा में परिवहन विभाग की व्यस्तता का लाभ उठाते हुए अनेक व्यवसायिक वाहनों रात्रि के समय नियमों का उल्लंघन करते हुए संचालित होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी।
शिकायत के आधार पर परिवहन विभाग ऋषिकेश ने बुधवार की रात से गुरुवार 30 मई तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया।
एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में ओवरलोडिंग वह अन्य नियमों के अनदेखी पर कड़ी कार्रवाई की गई। बताया कि भार वाहनों में ओवरलोडिंग में 4 और भार वाहनों में माल वाहन से बाहर निकला होने के अभियोग में 3 चालान किए गए। जबकि बिना लाइसेंस वाहन संचालन में 7, बिना फिटनेस वाहन संचालन में 2, बिना परमिट वाहन संचालन में 2 चालान व बिना टैक्स के अभियोग में 2 चालान किए गए। ध्वनि प्रदूषण करने वाले 4 वाहनों का चालान किया गया।
एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि सघन चेकिंग अभियान में 22 वाहनों के चालान किए गए और 4 वाहनों को बंद किया गया। प्रवर्तन टीम में परिवहन पर अधिकारी अनिल कुमार, परिवहन उप निरीक्षक जेठू सिंह, परिवहन सहायक निरीक्षक विजेंद्र अवस्थी, परिवहन आरक्षी अर्जुन, कमल कुमार बंसल, प्रवर्तन चालक शामिल थे।