ऋषिकेश 30 मई। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के एम्स बैराज रोड स्थित दशको से बंद पड़ी स्टर्डिया केमिकल फैक्ट्री में गुरुवर देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों आग लग गई, जिससे आसपास की आबादी क्षेत्र आवास विकास कॉलोनी में अपरा तफरी जैसी स्थिति हो गई। सूचना पाकर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए। समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का कार्य जारी था।
जानकारी के मुताबिक एम्स-बैराज रोड पर स्थित स्टर्डिया केमिकल फैक्ट्री कैंपस में गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे अचानक आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
बता दें कि कोर्ट में विवाद के चलते स्टर्डिया फैक्ट्री बंद पड़ी है। फैक्ट्री का कारखाना परिसर और आवासीय परिसर पिछले दो दशक से न्यायालय के आदेश पर सीज होने के कारण अग्निशमन विभाग के वाहन बेकाबू आग को बुझाने के लिए भीतर नहीं पहुंच पाए। बमुश्किल फायर कर्मियों ने फैक्ट्री की दीवार फांदकर आग बुझाने की कोशिश की। परिसर में काफी घनी झाड़ियां उगी हैं, जिससे
आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। तेज हवा के साथ आग पूरे कैंपस में फैलती चली गई। फैक्ट्री से सटे आवास विकास कॉलोनी का इलाका धुएं के गुबार में ढकने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। क्षेत्र के निर्वतमान पार्षद विकास तेवतिया ने बताया कि कुछ सालों पहले भी बंद पड़ी स्टेडियम फैक्ट्री में अचानक आग लगने से आवास विकास कॉलोनी में खतरा मंडराने लगा था। गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड ने समय पर आपको काबू में कर लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इस बार भी वही भयावह स्थिति बनी है।