भारत विकास परिषद में संजय व्यास को मिली अहम जिम्मेदारी! तय की आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा

ऋषिकेश 31 मई। भारत विकास परिषद ऋषिकेश शाखा के वार्षिक चुनाव में सर्वसम्मति से संजय व्यास को शाखा अध्यक्ष और जयंत किशोर शर्मा को शाखा सचिव चुना गया। जबकि परिषद की महिला संयोजिका का दायित्व गीता मनचंदा को सौंपा गया। परिषद से जुड़े लोगों ने नए पदाधिकारियों का फूल माला उसे स्वागत किया।
रेलवे रोड स्थित एक स्थानीय धर्मशाला में भारत विकास परिषद ऋषिकेश शाखा के वार्षिक चुनाव परिषद के क्षेत्रीय संयुक्त सचिव एनसीआर अनुराग दुबलिश, विनीत संगल की देखरेख में संपन्न हुए। परिषद के शाखा अध्यक्ष सचिन और महिला संयोजिका का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
प्रदेश कार्यकारिणी के लिए दीपक धमीजा व अशोक रस्तोगी को चुना गया। परिषद के नवनियुक्त शाखा अध्यक्ष संजय व्यास ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है इसका बखूबी निर्वहन करेंगे। उन्होंने परिषद में नए सदस्यों को जोड़ने पर भी जोर दिया। इस दौरान परिषद के होने वाले आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय की गई।
मौके पर प्रा० वित्त सचिव ललित पाण्डे, कुशलपाल सिंह चौहान, अमित गुप्ता व शाखा ऋषिकेश के संरक्षक रमेश चन्द जैन, संरक्षक इंद्र कुमार गोदवानी, संदीप मल्होत्रा, अजय गुप्ता, कृष्ण कुमार सिंघल, राजीव अग्रवाल, हेम पाण्डे, ज्योति सजवाण, ललित मनचंदा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद