ऋषिकेश 1 जून। वीकेंड पर तीर्थनगरी ऋषिकेश घूमने आए दो युवा पर्यटक गंगा में नहाते समय पानी के तेज बहाव में जाकर डूब गए। एक पर्यटक दिल्ली का है तो दूसरा गुजरात का रहने वाला है। एसडीआरएफ के जवान पानी में लापता युवकों की तलाश में जुटे हैं। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू टीम को सफलता नहीं मिली।
जानकारी के मुताबिक शनिवार 1 जून को दिल्ली से चार दोस्त घूमने के लिए लक्ष्मणझूला क्षेत्र में आए थे। बताया जा रहा है कि भ्रमण के दौरान चारों दोस्त यहां बोम्बे घाट पर पहुंचे और गर्मी का एहसास होने पर नहाने के लिए गंगा में उतर गए। इसी बीच एक युवक अर्चित कपूर पुत्र अविनाश कपूर निवासी डब्ल्यू -11, न्यू शाहदरा दिल्ली नहाते समय पानी के तेज बहाव में आकर बहने लगा। जब तक साथी उसे बचाते वह गहरे पानी में ओझल हो गया। सूचना पाकर एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से पानी में लापता अर्चित की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
वहीं, दूसरी डूबने की घटना मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के स्वामी नारायण घाट की है। यहां गंगा में नहाते समय गुजरात का एक पर्यटक पानी की तेज बहाव में आकर डूब गया। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति नारायण स्वामी आश्रम से खाना खाकर नदी में चला गया, जिसे स्थानीय व्यक्ति द्वारा काफी आगे तक बहते हुए देखा। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने पानी में लापता युवक की पहचान प्रकाश भाई (33) पुत्र प्रभुदास भाई गोविन्द भाई गोविल निवासी देवराजिया अमरेली गुजरात के रूप में कराई है। उन्होंने बताया कि गंगा में डूबे लोगों की जल पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा सर्चिंग की जा रही है।