ऋषिकेश 2 जून। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा और पर्यटन सीजन में ट्रैफिक, कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भीषण गर्मी में यात्रा रूट के विभिन्न नाकों पर पुलिस, होमगार्ड और पीआरडी कर्मी तैनात है। ड्यूटी के दौरान पसीना बहाने वाले इन पुलिस कर्मियों को गर्मी से फौरी राहत मिले, इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल और अन्य अधिकारियों ने रिफ्रेशमेंट वितरित किया। साथ ही यात्रा ड्यूटी पर अलर्ट पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई की।
रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह ने टिहरी जनपद के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के विभिन्न प्वाइंटों में 43 डिग्री तापमान में ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों के बीच पहुंचकर उनका मनोबल बढ़ाया। साथ ही उनका हाल-चाल जाना। उमस भरी गर्मी में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे और तीर्थयात्रियों का मार्गदर्शन कर रहे पुलिस कर्मियों को गर्मी से कुछ निजात दिलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रिफ्रेशमेंट के रूप में पानी की बोतल, फ्रूटी, बिस्कुट और फल आदि वितरित किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चार धाम यात्रा व वीकेंड ड्यूटी के दृष्टिगत तपोवन, मधुबन तिराहा, जानकी पुल, भद्रकाली आदि स्थलों का निरीक्षण भी किया गया। उक्त भ्रमण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक जेआर जोशी, महोदय अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर अस्मिता ममगाईं, प्रभारी निरीक्षक मुनिकी रेती रितेश साह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश पांडेय व समस्त चौकी प्रभारी मौजूद रहे।
SSP ने यह निर्देश दिए
1- चार धाम यात्रा में आने वाले अभी श्रद्धालुओं से शालीनता का व्यवहार किया जाए।
2- श्रद्धालुओं का पंजीकरण चेक करने के उपरांत ही यात्रा पर भेजा जाए।
3- यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का विवरण संख्यात्मक विवरण रखा जाए।
4- चार धाम के दौरान निर्गत दिशा निर्देशों का पालन किया जाए।