Big Breaking: उत्तराखंड में फिर खिला कमल! लोकसभा की पांचों सीटों पर भाजपा ने जमाया कब्जा

उत्तराखंड। वीर सैनिकों की भूमि उत्तराखंड प्रदेश में लगातार तीसरी बार कमल खिला है। लोकसभा चुनाव 2024 में प्रदेश की पांचो सीटों में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। नैनीताल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान सांसदअजय भट्ट, अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा ने भारी मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को शिकस्त दी है।
टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह, हरिद्वार सीट से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा के कद्दावर नेता अनिल बलूनी ने जीत का परचम लहराया है।
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य दलों के करीब 55 प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें बाजी भाजपा ने मारी। वर्ष 2014 और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उत्तराखंड की पांचो सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमाया था, जिसे 2024 में भी भाजपा ने बरकरार रखा। अल्मोड़ा सीट से सांसद अजय टम्टा ने लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगाई है। जबकि नैनीताल सीट से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने वाले अजय भट्ट ने करीब 3 लाख से अधिक रिकार्ड मतों से जीत हासिल की है।

विपक्ष के मुद्दों का नहीं पड़ा असर
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले ही भाजपा को घेरने के लिए कांग्रेस, यूकेडी और अन्य दल उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड, अग्नि वीर योजना, बेरोजगारी और महंगाई को प्रमुखता से मुद्दा बनाया। यही नहीं सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन भी किया। माना जा रहा था कि विपक्ष के जनहित से जुड़े मुद्दे लोकसभा चुनाव में भाजपा के वोट बैंक को प्रभावित करेंगे। लेकिन, मंगलवार 4 जून को लोकसभा चुनाव के घोषित परिणामों ने साबित कर दिया कि विपक्षी दलों के मुद्दों का जनता पर प्रभाव नहीं पड़ा।

मुख्यमंत्री ने जनता का आभार जताया
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की जनता का आभार जताया। उन्होंने लोकसभा चुनाव में पांचो सीटों पर जीत का परचम लहराने के लिए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, वरिष्ठ नेता अजेंद्र अजय, विधायक खजान दास के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं का आभार जताया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मोदी सरकार के उत्तराखंड में विकास कार्य और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता को गारंटी जीत का आधार बनी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद