देहरादून 5 जून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी और टिहरी जनपद सीमा के बीच बर्फ से ढके सहस्त्र ताल खतलिंग ग्लेशियर में ट्रेकिंग के लिए गए ट्रेकरों के खराब मौसम के चलते फंसने की खबर है। बताया जा रहा है कि एसडीआरएफ ने तत्काल राहत बचाव कार्य कर आठ ट्रेकरों को सुरक्षित बचाकर देहरादून सहस्त्रधारा हेलीपैड पर पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि दो ट्रेकरों के शव बरामद किए हैं। फिलहाल रेस्क्यू जारी है।
रेस्क्यू ऑपरेशन एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में सहस्र ताल ट्रेक में फंसे ट्रैकरो से छः जवान को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए चलाया गया।
सहस्त्रताल ट्रेक रेस्क्यू अपडेट की जानकारी देते हुए एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि
रेस्क्यू टीम ने पहले 6 ट्रैकरों को सकुशल रेस्क्यू कर नटीन गांव, तहसील-भटवाड़ी, उत्तरकाशी पहुंचाया। कुल 10 ट्रेकर्स का रेस्क्यू किया जा चुका है, जिनमें से 8 ट्रेकर्स सकुशल सहस्त्रधारा पहुंच चुके है। 2 ट्रेकर्स भटवाड़ी में मौजूद है, इसके अतिरिक्त 2 शव बरामद कर भटवाड़ी पहुंचा दिये गये हैं।शेष ट्रैकरों को रेस्क्यू किये जाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया कि सहस्त्रधारा, देहरादून हेलीपैड में मौजूद सेनानायक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
नेशनल खबर 11के यूट्यूब चैनल में देखिए रेस्क्यू का लाइव वीडियो