उत्तराखंड 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर उत्तराखंड के देव धाम श्री बदरीनाथ- केदारनाथ धाम परिसर में स्वच्छता और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान बीकेटीसी सहित नगरपंचायत, सेना, आईटीबीपी, पुलिस- होमगार्ड, पीआरडी के जवानों, जिला प्रशासन और तीर्थयात्रियों, तीर्थ पुरोहितों ने संयुक्त रूप से पर्यावरण बचाने, वृक्ष लगाने तथा पालीथीन का प्रयोग न करने का संकल्प लिया। वहीं, तीर्थनगरी ऋषिकेश की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट परिसर में संत निरंकारी मिशन की ओर से व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया।
बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर श्री केदारनाथ मंदिर परिसर में हिमालय को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लिया। मंदिर परिसर के बाहर पर्यावरण बचाने हेतु साइनबोर्ड लगाकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जिसमें देश- विदेश के श्रद्धालुओं ने अपने हस्ताक्षर किये।
बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि पर्यावण के संरक्षण से ही हिमालय की रक्षा संभव है। मौके पर पुजारी शिवशंकर लिंग, चौकी प्रभारी मंजुल रावत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण एवं यदुवीर पुष्पवान, लोकेंद्र रिवाड़ी, प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला,पारेश्वर त्रिवेदी, ललित त्रिवेदी, संजय तिवारी, कुलदीप धर्म्वाण आदि मौजूद रहे।
बदरीनाथ में मंदिर परिसर, सिंह द्वार, नारद कुंड, ब्रह्म कपाल में ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, स्वच्छता नोडल अधिकारी अजय सती की देखरेख में स्वच्छता अभियान चला। इस दौरान बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित प्रशासनिक अधिकारी विवेक थपलियाल, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, अनसुइया नौटियाल, विकास सनवाल, मनमोहन नेगी, रत्नेश पंवार मौजूद रहे।
उधर तीर्थनगरी ऋषिकेश में संत निरंकारी मिशन के अनुयायियों ने मानव श्रृंखला बनाकर पर्यावरण स्वच्छता का संदेश दिया। बुधवार को निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता के आशीर्वाद से विश्व को वैश्विक प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग के संकट से बचने हेतु संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संयुक्त राष्ट्र की थीम बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन के विषय अनुरूप आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर त्रिवेणी घाट परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। दिल्ली से पहुंचे मुख्य संचालक एसके जुनेजा के निर्देशन में सेवादल, एसएनसीएफ व साध संगत के वॉलिंटियर्स ने घाट परिसर व उसके चारों ओर आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर कूड़ा इकट्ठा किया। जिसको नगर निगम के वाहनों द्वारा उचित स्थान पर पहुंचाया गया। वॉलिंटियर्स ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर प्लास्टिक बैग के स्थान पर कपड़े के थैले इस्तेमाल करने एवम नो प्लास्टिक यूज/ बीट एयर पॉल्यूशन / स्वच्छता और वृक्षारोपण का संदेश दिया।
मल्टीपल सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, MIS एक्सपर्ट गुरमीत सिंह, अमित मोनियाल एवं क्षेत्रीय संचालक, ब्रांच संयोजक, संचालक, ज्ञान प्रचारक, साध संगत के सैकड़ो वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।
मंत्री ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
ऋषिकेश। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विश्व पर्यावरण दिवस पर परिजनों के साथ कैंप कार्यालय में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में उत्तराखंडवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रदेश सरकार समृद्ध जैव संसाधनों के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध हैं। मौके पर शशिप्रभा अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, डॉ. अर्श, नितिका नारंग, निमिका गर्ग, बबिता जैन, इतिका, शिल्पी आदि परिजन उपस्थित थे।