यह भी पढ़ें: TDP सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू ने भी बदला शपथ ग्रहण का दिन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करने की तैयारी जोरशोर से चल रही है। पहले पीएम मोदी के 8 जून को शपथ ग्रहण करने की चर्चा चल रही थी। एनडीए घटक दलों के नेता भी यही कह रहे थे, लेकिन अब एक नया अपडेट सामने आया है। पीएम मोदी अब 8 जून की बजाय 9 जून को शपथ लेंगे।
एनडीए के सहयोगी दलों की तरफ से चल रही दबाव वाली राजनीति के बीच भाजपा नेतृत्व हरहाल में सरकार गठन की तैयारी में जुटा हुआ है, इसके लिए गुरुवार सुबह से ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिल्ली स्थित आवास पर बैठकों का दौर चल रहा है। ऐसे में शपथ ग्रहण की तारीख को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि अब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर शनिवार 8 जून को नहीं बल्कि रविवार 9 जून को शपथ ग्रहण करेंगे। हालांकि अभी इस तारीख की भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। यह तारीख मीडिया को टीडीपी के सांसद राम मोहन नायडू ने पार्टी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू के हवाले से बताई है।
अब इस दिन शपथ लेंगे चंद्रबाबू नायडू
टीडीपी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू ने भी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने का अपना कार्यक्रम टाल दिया है। पहले उनका शपथ ग्रहण 9 जून को होना था, जिसे अब बदलकर 12 जून कर दिया गया है। इससे भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण की तारीख 9 जून होने की पुष्टि हो रही है।