ऋषिकेश 7 जून। मुनिकीरेती थाना पुलिस क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं। पुलिस ने नशे के कारण होने वाली संभावित दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर अभियान शुरू किया है। पहले दिन विभिन्न नाकों पर चेकिंग के दौरान 27 दुपहिया वाहन सीज और 123 चालान किए। मौके पर 51000 रुपए जुर्माना भी वसूला। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति रही।
यात्रा सीजन के मद्देनजर मुनिकीरेती थाना पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों, हुड़दंग करने तथा नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध देर रात कार्रवाई की। प्रभारी निरीक्षक रितेश साह के नेतृत्व में शिवानंद गेट, तपोवन तिराहा, लक्ष्मण झूला तिराहा, मधुबन तिराहा पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान वाहनों के कागजात की संघनता से जांच की गई। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई की गई, जिसके तहत 27 दो पहिया वाहन को सीज कर 21 चालान कोर्ट किए। मौके पर 75 वाहनों का चालान कर 51000 रुपए संयोजन शुल्क वसूला। अभियान में कुल 123 चालान किए गए।
अभियान में वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चन्द्र पाण्डेय, चौकी प्रभारी कैलाश गेट राजेंद्र रावत, चौकी प्रभारी तपोवन प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी जानकी पुल भंवर सिंह, चौकी प्रभारी ढालवाला आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी भद्रकाली जितेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी गूलर कमल कुमार, महिला उपनिरीक्षक दीपिका तिवारी एवं मंगेश कुमार शामिल रहे।