रुड़की 8 जून। प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान संकाय पतंजलि विश्वविद्यालय औरंगाबाद, रुड़की में चल रहे एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। शिविर में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के कैडेटों प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। कॉलेज की अंडर ऑफिसर काजल, कैडेट खुशी, रानी और काजल जैसवाल का चयन थल सेना कैंप के लिए चयन हुआ है।
समापन सत्र के अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल विनय मल्होत्रा, डिप्टी कमांडेंट कर्नल वीरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करके उनका मनोबल बढ़ाया। शिविर में सभी क्रेडिट के भीतर राष्ट्र प्रेम और देश सेवा की भावना जागृत हुई है। इस दौरान श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि विद्यालय के लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह के दिशा निर्देशन में विद्यालय परिवार का नाम रोशन हुआ है। सीएटीसी कैंप औरंगाबाद में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के कैडेटों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। यही नहीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान, वेपन हैंडलिंग में प्रथम स्थान, क्विज में द्वितीय स्थान और वाद विवाद प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर एसबीएम इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने पूरे विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है।
मौके पर लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, रंजन अंथवाल, विकास नेगी, संजीव कुमार, प्रवीण रावत आदि उपस्थित थे।
रिपब्लिक डे कैंप के लिए चुने यह ऑफिसर
कैंप में रिपब्लिक डे कैंप के लिए सीनियर अंडर ऑफिसर अभिषेक, अंडर ऑफिसर ऋषभ, अंडर ऑफिसर अजीत, कैडेट निखिल कुमार यादव और कैडेट नीतू पंवार का चयन हुआ है। लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ने यह जानकारी दी है।