देहरादून 11 जून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के नेहरू कॉलोनी में उसे समय हड़कंप मच गया जब सड़क पर दौड़ रही एक कार अचानक आग का गोला बन गई। कार में 6 लोग सवार थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी लोगों को कर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ी घटना होने से टल गई।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार 11 जून को नेहरु कालोनी क्षेत्र में विधानसभा तिराहा के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। आग का गोला बनी कार में सवार लोग बिजनौर से देहरादून घूमने आए रहे थे। जलती कार को देख मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया तथा घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल के वाहन द्वारा कार में लगी आग को बमुश्किल बुझाया गया। घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि कार सवार सभी व्यक्ति बिजनौर से देहरादून सहस्त्रधारा घूमने के लिए जा रहे थे, तभी विधानसभा तिराहे के पास अचानक कार में आग लग गई, आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।