ऋषिकेश 25 जून। परिजनों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, युवक की मौत से परिजनों में मातम छा गया।
लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली से एक परिवार लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूमने आए, भ्रमण के दौरान सभी दोपहर में राम झूला के पास सीता घाट पहुंचे, जहां गर्मी का अहसास होने पर परिवार के सदस्य नहाने के लिए गंगा में उतरे, इसी बीच परिवार में शामिल एक युवक का अचानक संतुलन बिगड़ा और पानी की तेज बहाव में आकर गंगा में बह गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद राहत बचाव टीम ने जानकी पुल से कुछ कदम आगे वानप्रस्थ घाट के समीप युवक को पानी से बाहर निकालकर अचेतावस्था में अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने मृतक की शिनाख्त बासु 21 पुत्र श्यामसुंदर निवासी जहांगीरपुरी दिल्ली के रूप में कराई है। युवक की मौत से मौके पर मौजूद परिजन रोते बिलखते रहे।
रेस्क्यू टीम में उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, पंकज सिंह, सुमित नेगी, महेश, संदीप, शंकर शामिल रहे।