बड़ी खबर: मानसून की पहली बारिश बनी आफत! जल स्तर बढ़ने और मलबा गिरने से फंसे कई वाहन, टला हादसा

ऋषिकेश 26 जून। प्री मानसून की पहली बारिश आफत बन गई। खारास्रोत बरसाती नाले में अचानक जलस्तर बढ़ने और नीलकंठ मार्ग दो बाटा के पास पहाड़ी से मलबा गिरने से कई यात्री वाहन और राफ्ट वाहन फंस गए। सूचना पाकर मौका पर पहुंचे एसडीआरएफ के जवानों ने तत्काल राहत बचाव कार्य कर वाहनों को सुरक्षित बाहर निकाला। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बुधवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान में छाए बादल बरस पड़े। करीब एक घंटा हुई झमाझम बारिश से जहां पिछले दो दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। वहीं, मुनिकीरेती और लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में झमाझम बारिश मुसीबत बन गई। मुनिकीरेती के खारा स्रोत बरसाती नाले में बारिश की वजह से अचानक पानी अधिक होने के कारण यहां खड़े राफ्ट और यात्री वाहन फंस गए। गनीमत रही कि इन वाहनों में कोई सवार नहीं था। सूचना पाकर एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। स्थानीय पुलिस और जेसीबी की मदद से पानी में फंसे वाहनों को सुरक्षित बाहर निकाला। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि बारिश के चलते लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में दो बाटा भूतनाथ मंदिर के पास पहाड़ी से अचानक मलवा गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। शुक्र है कि पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में कोई वाहन नहीं आया जिससे हादसा टल गया।
एसडीआरएफ निरीक्षक ने बताया लक्ष्मणझूला पुलिस के सहयोग से मार्ग पर गिरे मलबे को हटाने का काम जारी है। एक-एक कर मलबे में फंसे वाहनों को निकाला जा रहा है। फिलहाल किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।

नेशनल खबर 11 के यूट्यूब चैनल पर देखिए रेस्क्यू का लाइव वीडियो

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद