ऋषिकेश। होनहार छात्रों और एक योगाचार्य ने तीर्थनगरी ऋषिकेश का मान बढ़ाया है। कॉम्पिटीशन क्लासेस इंस्टीट्यूट में आरआईएमसी सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल और नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। वहीं, एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत ऋषिकेश के योगाचार्य डॉ. अमृत राज को विशेष सम्मान से नवाजा गया।
ऋषिकेश के गुमानीवाला स्थित क्लासेस इंस्टीट्यूट में अजीत सम्मान समारोह में एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इंस्टिट्यूट निदेशक सोनल कुकरेजा ने बताया कि संस्थान से RIMC, सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे 15 छात्र-छात्राओं आदित्य रयाल, आयुष, हितेश, दिव्यांशु, अराध्या, सृष्टी, ऋषभ, शाश्वत, वेदाश, अभिनव, हर्षित, वत्सल ने सफलता हासिल कर इन विद्यालयों में ने प्रवेश पाया। समारोह में होनहार विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, टीचर्स और अपनी मेहनत को दिया। इस मौके पर फैकल्टी सदस्य शिवानी कुकरेजा, अतुल, बरखा, प्राची आदि मौजूद रहे।
एनसीसी कैंप में मिला योगाचार्य को सम्मान
ऋषिकेश। उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय के अन्तर्गत रुड़की ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे चार दिवसीय एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप में तीर्थनगरी ऋषिकेश के योगाचार्य डॉ. अमृत राज को एडीजी मेजर जनरल (अति विशिष्ट सेवा मेडल) अतुल रावत, ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एसएस नेगी और कैंप कमांडर करनाल विनय मल्होत्रा ने सम्मानित किया।योगाभ्यास डॉ राज ने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन उनके द्वारा योगाभ्यास शिविर आयोजित किया गया। कर्नल वीरेंद्र के सानिध्य में चले कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी, स्टाफ समेत 600 एनसीसी कैडेट्स शामिल रहे।