डोईवाला 30 जून। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक महिला तस्कर को पकड़ा है। उसके पास से 7 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है
देवभूमि उत्तराखंड में दून पुलिस मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। यही नहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने द्वारा अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में कोतवाली डोईवाला पुलिस ने शनिवार देर शाम भानियावाला फ्लाईओवर के पास आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाया, जहां एक संदिग्ध महिला के पास से गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि महिला तस्कर मादक पदार्थ की खेप लेकर इधर आ रही थी। नशा तस्कर की पहचान हुसनजहां पत्नी फरियाद अहमद निवासी ग्राम सदाफल स्यौहरा, तहसील धामपुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में कराई है। उप निरीक्षक सुमित चौधरी ने बताया कि मादक पदार्थ के साथ पकड़ी गई महिला के खिलाफ धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे सक्षम कोर्ट में पेश किया जाएगा।