ऋषिकेश 30 जून। 20-20 क्रिकेट विश्व कप की खिताबी भिड़ंत में भारत की शानदार जीत पर देश में जश्न का माहौल है। देवभूमि उत्तराखंड में साधु संतों की नगरी ऋषिकेश में भी खुशी मनाई। भारत के विश्व विजेता बनने पर साधु संतों समेत अन्य लोगों ने हर्ष जताते हुए जीत का जश्न मनाया।
तपोवन ब्रह्मपुरी स्थित श्री राम तप स्थल आश्रम में अजय भारत के टी-20 क्रिकेट विश्व कप में 17 साल बाद विश्व विजेता बनने पर खुशी जताई गई। अखिल भारतीय संत समिति विरक्त वैष्णो मंडल, ऋषिकेश रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर एवं समस्त जनप्रतिनिधियों जगतगुरु महामंडलेश्वर ने भारतीय टीम को बधाई दी। पर्यावरण संरक्षण संवर्धन जनचेतना अभियान गोमुख संकल्प यात्रा के संयोजक महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, महंत मनोज प्रपन्नाचार्य, योगाचार्य नवीन जोशी ने कहा कि काफी उतार चढ़ाव के बाद हमारी टीम ने देश के सम्मान को रखते हुए भारत को इस गौरव तक पहुंचाया है। श्री राम तप स्थली ब्रहमपुरी महामंडलेश्वर स्वामी दयारामदास महाराज ने टी-20 में भारत के विश्व विजेता बनने पर एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी व्यक्त की। ढोल नगाड़ों की थापर जमकर झूमे।
इस अवसर पर महंत महावीर दास , महंत प्रमोद दास, बालकराम दास महाराज, सुशील चतुर्वेदी, मधु किरण, अभिनंदन कोठारी, मीनाक्षी, महेश नेगी, यूको, जुली अजय जोशी आदि मौजूद रहे।