ऋषिकेश 1 जुलाई। सैर सपाटे के लिए तीर्थनगरी ऋषिकेश आए एक युवती और एक युवक गंगा में डूब गए। गहरे पानी में लापता युवक और युवती मुनिकीरेती क्षेत्र से किराए की बाइक लेकर नीम बीच आए थे। सूचना पाकर एसडीआरएफ ने गंगा में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया सोमवार दोपहर सूचना मिली कि मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीम बीच नामक स्थान पर एक युवक और उसकी एक महिला दोस्त गंगा में डूब गए। सूचना पाकर एसडीआरएफ ढालवाला से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और गंगा में लापता युवक और उसकी महिला दोस्त की खोजबीन शुरू कर दी। हालांकि पहाड़ों में बारिश के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ने से देर शाम तक रेस्क्यू टीम को उनका कोई सुराग नहीं मिला।
एसडीआरएफ निरीक्षक ने बताया कि मौके से एक आधार कार्ड मिला है, जो दिल्ली के रहने वाले एक युवक का है जिसके आधार पर गंगा में लापता युवक और उसकी महिला दोस्त की जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि नहाते समय महिला दोस्त अचानक गंगा में डूबने लगी, उसे बचाने के दौरान युवक भी गंगा में डूब गया।