ऋषिकेश 1 जुलाई। तीर्थनगरी ऋषिकेश के रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में अब डिजिटल हाईटेक वातानुकूलित कक्षाएं संचालित होंगी।
सोमवार को रेड फोर्ट स्कूल के संस्थापक डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट और प्रधानाचार्य विशाल शर्मा ने संयुक्त रूप से सीनियर कक्षाओं 10,11 और 12 के लिए डिजिटल हाईटेक वातानुकूलित कक्षाओं का उद्घाटन किया।
इस दौरान स्कूल संस्थापक डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि आधुनिक युग में जहां एक ओर डिजिटल क्रांति से शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए आविष्कार हो रहे हैं, उसी क्रम में ऋषिकेश में रेड फोर्ट स्कूल पहला एक ऐसा स्कूल है जो शिक्षा में गुणवत्ता की वृद्धि हेतु एवं छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में होने वाली समस्त सुविधाओं के लिए वातानुकूलित एवं हाईटेक डिजिटल कक्षों का निर्माण कर छात्र-छात्राओं की उन्नति के लिए अग्रसर है। कहा कि डिजिटल हाईटेक वातानुकूलित कक्षाओं में पढ़ाई करके निश्चित तौर पर छात्र-छात्राओं के अंकों और उनके ज्ञान में वृद्धि होगी।
प्रधानाचार्य विशाल शर्मा ने बताया कि आगामी वर्षों में विद्यालय की सभी कक्षाएं वातानुकूलित एवं हाईटेक डिजिटल कर दी जाएगी। साथ ही विद्यालय की सभी बसें भी आवागमन में सुविधा हेतु वातानुकूलित की जाएगी। मौकेपर उप प्रधानाचार्य अमित ममगाईं, एकेडमिक हेड देवेंद्र बिष्ट, समन्वयक अमित गांधी आदि मौजूद रहे।
उपलब्धि: रेड फोर्ट बना डिजिटल हाईटेक कक्षाएं संचालित करने वाला पहला स्कूल
