पट्टे आवंटन के 26 साल बाद भी नहीं मिला मालिकाना हक! तहसील दिवस में आए मामले ने चौंकाया

तहसील सदर देहरादून में 19 शिकायतों में चार का ही हो पाया निस्तारण 

ऋषिकेश‌/देहरादून 2 जुलाई। जन समस्याओं पर त्वरित सुनवाई के लिए सरकार की ओर से आयोजित तहसील तहसील दिवस में 78 फरियादी समस्या लेकर पहुंचे, जिसमें 22 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित विभागों प्रेषित किया गया। सबसे चौंकाने वाला मामला 1994 में नसबंदी की एवज में नसबंदी धारकों को आवंटित आवासीय भूमि पट्टे के 26 साल बाद भी उन्हें मालिकाना हक नहीं मिलने का रहा।
मंगलवार को ऋषिकेश तहसील के सभागार में जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में सबसे अधिक शिकायतें राजस्व की 33, नगर निगम की 9 तथा सिंचाई विभाग की 6, यूपीसीएल की 5, वन विभाग की 4, एनएच पीडब्लूडी एवं जल संस्थान की 3-3, उद्योग एवं पूर्ति विभाग की 2-2 तथा शेष अन्य विभागों की 1-1 शिकायत प्राप्त हुई।
तहसील दिवस में एक शिकायतकर्ता ने नगर निगम की संपति संख्या 195, 209, 306 चंद्रेश्वरनगर में अवैध वसूली मामला उठाते हुए कार्यवाही की मांग की, जिस पर डीएम ने नगर निगम ऋषिकेश के अधिकारियों को जांच कर संबंधित के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करने के निर्देश दिए। एक बुजुर्ग महिला आयुष्मान एवं राशन कार्ड बनाने के आवेदन को लेकर आई, जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी को आयुष्मान कार्ड बनाने तथा जिला पूर्ति अधिकारी को राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
छिद्दरवाला में नाले पर कब्जा कर रास्ता रोके जाने, रायवाला खेती की भूमि के समीप की भूमि पर अवैध खनन से खेती में समस्या, भटोंवाला निवासी एक महिला ने सिंचाई गुल बंद होने से खेती करने में समस्या की शिकायत दर्ज कराई, जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने मौके पर मौजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं, एक शिकायतकर्ता ने बड़कोट माफी के ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की गई, जिसपर राजस्व विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत खैरीकला में पेयजल किल्लत एवं सिचांई की समस्या पर जिलाधिकारी ने जल निगम, जल संस्थान सहित सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। तहसील दिवस पर फरियादी कुंवर सिंह, शमशेर, महेन्द्र, बालचंद द्वारा अपनी शिकायती पत्र में कहा कि उनको वर्ष 1994 में नसबंदी कराने की योजना के तहत आवासीय भूमि के पट्टे आंवटित किये गए थे, किन्तु अभी तक मालिकाना हक नही दिया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रकरण पर शासन को पत्र प्रेषित किया गया है।
मौके पर उप जिलाधिकारी ऋषिकेश कुमुकुम जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय जैन, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विद्याधर कापड़ी, जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी पूनम, अधिशासी अभियंता जल संस्थान राजेन्द्रपाल, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम कंचन, अभियंता सिंचाई डीसी उनियाल, एसडीओ सिंचाई विभाग अनुभव नौटियाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी, तहसीलदार ऋषिकेश सुशीला कौठियाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पीके चंदोला, उप निरीक्षक विनोद कुमार सहित संबन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
वहीं, देहरादून में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह की अध्यक्षता में तहसील सदर देहरादून में आयोजित तहसील दिवस में 19 शिकायत प्राप्त हुई जिनमें 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद