ऋषिकेश 3 जुलाई। रोटरी क्लब ऋषिकेश ने चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शहर के आधा दर्जन से अधिक प्राइवेट क्लीनिक के संचालक चिकित्सकों को सम्मानित किया। इस दौरान क्लब अध्यक्ष अमित सिंघल ने कहा कि मानवता की सेवा मामले में चिकित्सक पहले नंबर पर आता है।
रोटरी क्लब ऋषिकेश की ओर से शहर में बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं दे रहे चिकित्सकों को उनके प्राइवेट अस्पताल और क्लीनिक में जाकर सम्मानित किया गया। जिसमें नगर के सम्मानित डॉ. आरके भारद्वाज, डॉ. डी.के श्रीवास्तव, डॉ. हरिओम प्रसाद, डॉ. वीके पूरी, डॉ. राजेन्द्र गर्ग, डॉ. राजेश अग्रवाल. डॉ. रवि कौशल, डॉ. मुन्नी लाल मौर्य, डॉ. जीएल अरोड़ा, डॉ. संदीप रैना, विकास सूर्यवंशी, डॉ. राजन राणा, डॉ. अरुण कुमार शर्मा के साथ ही सीए में अपनी छाप छोड़ने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट शेखर शर्मा, राजीव शर्मा, राजन बिष्ट, प्रतीक अग्रवाल, पीयूष जैन को भी सम्मानित किया गया।
रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा कि दूसरे के जीवन को बचाने के लिए अपनी सेवा देने वाले चिकित्सकों के योगदान को कभी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर डॉ. हरिओम प्रसाद ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में CA की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
इस मौक़े पर पर रोटरी क्लब सचिव अरुण कुकरेजा, विशाल तायल, कोषाध्यक्ष भारत शर्मा आदि उपस्थित थे।
चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टरों को नवाजा! इस क्लब ने की सराहना
