ऋषिकेश 4 जुलाई। रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले होनहार विद्यार्थियों के साथ उनके शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य विशाल शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से न केवल छात्र-छात्राओं को आगामी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा मिलती है, बल्कि शिक्षकों को भी अभिप्रेरणा स्वरूप और अधिक लगन से कार्य करने का जज्बा पैदा होता है।
निर्मल ब्लॉक-बी विस्थापित पशुलोक स्थित रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में गुरुवार को आयोजित शैक्षणिक उत्कृष्टता सम्मान समारोह में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूल टॉपर छात्र सूरज राणा और उसके परिजनों को विद्यालय के संस्थापक डॉ शूरवीर सिंह बिष्ट व प्रधानाचार्य विशाल शर्मा ने संयुक्त रूप से नगद धनराशि तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कक्षा 10 व कक्षा 12 में विभिन्न विषयों में अधिकतम अंक छात्र-छात्राओं द्वारा प्राप्त किए जाने के लिए उक्त कक्षाओं के विषय शिक्षकों यशवंत सिंह चौहान, माया राणा को हिंदी विषय के लिए, देवेंद्र बिष्ट को गणित विषय, नेहा सिंह अर्थशास्त्र विषय, अमित ममगाईं को अंग्रेजी विषय, अमित गांधी को लेखाशास्त्र विषय, आरती पुंडीर को जीव विज्ञान विषय, साधना कुकरेती, मनोज रावत को शारीरिक शिक्षा विषय के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
विद्यालय संस्थापक डॉ. बिष्ट ने बताया कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं में जो भी छात्र, छात्राएं कक्षा 12 में बेहतर अंकों के साथ स्कूल टॉप करेगा उसे हर वर्ष नगद धनराशि पुरस्कार स्वरूप व उसकी उच्च शिक्षा के लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा हर संभव मदद की जाएगी।
प्रधानाचार्य विशाल शर्मा ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में शिक्षा की गुणवत्ता को तथा अंकों के महत्व को जीवित रखने हेतु अनिवार्य है।
मौके पर उप प्रधानाचार्य अमित ममगाईं, एकेडमिक हेड देवेंद्र बिष्ट, समन्वयक अमित गांधी अन्य शैक्षणिक स्टाफ आदि मौजूद थे।