डोईवाला/रानीपोखरी 4 जुलाई। उत्तराखंड के जनपद देहरादून के अंतर्गत डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में ट्रेन से टकराकर एक महिला की मौत हो गई। जबकि रानीपोखरी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली डोईवाला पुलिस के मुताबिक गुरुवार को रेलवे स्टेशन डोईवाला द्वारा सूचना दी गयी कि डोईवाला कांसरो के बीच गेट नंबर 27 सी के पास एक महिला शताब्दी एक्सप्रेस के सामने आ गयी, जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गयी। उक्त सूचना पर कोतवाली डोईवाला से तत्काल पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। डोईवाला पुलिस व जीआरपी डोईवाला द्वारा उक्त महिला को गम्भीर घायल अवस्था मे डोईवाला चिकित्सालय भेजा गया, जहां दौराने उपचार महिला की मृत्यु हो गयी। जानकारी करने पर मृतका की शिनाख्त पूजा नेगी पत्नी विरेन्द्र सिंह नेगी निवासी शिव विहार चांदमारी डोईवाला, जनपद देहरादून उम्र-23 वर्ष के रुप में की गयी। मृतका के परिजनो को सूचित कर दिया गया है, नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
वहीं, गुरुवार शाम थाना रानीपोखरी को 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि नागघेर पेट्रोल पंप के पास दो बाइक सवारो का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पर थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचे। मौके पर एक व्यक्ति सड़क पर गंभीर रूप से घायल अवस्था मे पड़ा था, जिसे 108 के माध्यम से chc डोईवाला भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उक्त घायल व्यक्ति को मृत घोषित किया गया। मृतक की पहचान रतन सिंह पुत्र स्वर्गीय सूरत सिंह निवासी ग्राम रामनगर डाडा थाना रानीपोखरी उम्र 80 वर्ष के रूप के हुई। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर मृतक के शव को जॉलीग्रांट हॉस्पिटल मोर्चरी में रखा गया है। घटना के संबंध में अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
दुखद: ट्रेन से टकराकर महिला की मौत, सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग ने तोड़ा दम
