देहरादून 9 जुलाई। उत्तराखंड के जनपद देहरादून में विभिन्न पुलिस थानों और चौकिया में कार्यरत इंस्पेक्टर समेत सब इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून कार्यालय से जारी तबादले की सूची के मुताबिक अब ऋषिकेश कोतवाली के कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया होंगे। कोतवाली का पहले जिम्मा संभाल रहे इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट को प्रभारी एसओजी देहात का दायित्व सौंपा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दून अजय सिंह ने एक बार फिर पुलिस महकमें फेरबदल किया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर देहरादून के निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट का तबादला थाना कैंट मैं किया है। जबकि निरीक्षक चंद्रभान सिंह जो प्रभारी अशोक नगर का कार्यभार संभाल रहे थे उनका तबादला कोतवाली नगर में प्रभारी निरीक्षक के पद पर किया गया है। प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट गिरीश चंद शर्मा को प्रभारी साइबर सेल पुलिस कार्यालय प्रभारी, निरीक्षक कोतवाली डालनवाला राकेश गुसाईं पुलिस अधीक्षक नगर कार्यालय में विभिन्न सेल के प्रभारी तो प्रभारी साइबर सेल पुलिस कार्यालय मनोज नैनवाल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला का पदभार संभालेंगे। थाना अध्यक्ष रायपुर उप निरीक्षक कुंदन राम को एसओजी नगर और कोतवाली डालनवाला में वरिष्ठ उप निरीक्षक का पद संभाल रहे प्रदीप नेगी को रायपुर का थाना अध्यक्ष बनाया गया है।
उप निरीक्षक वैभव गुप्ता को थाना अध्यक्ष कालसी का थाना सहसपुर में तबादला हुआ है, वे यहां वरिष्ठ उप निरीक्षक होंगे। थाना रायपुरके वरिष्ठ उपनिरीक्षक गुमान सिंह नेगी का कोतवाली डालनवाला, वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना सहसपुर भुवन चंद पुजारा को कालसी का थाना अध्यक्ष बनाया गया है। उप निरीक्षक आशीष कुमार को चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर देहरादून से प्रभारी फील्ड यूनिट पुलिस कार्यालय और उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा को चौकी प्रभारी कुल्हान कोतवाली विकासनगर से चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर में तबादला किया है।