ऋषिकेश 9 जुलाई। आगामी श्रावण मास की कावड़ यात्रा में बाहरी राज्यों से आने वाले शिव भक्तों को शीतल और शुद्ध पेयजल के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। पेयजल की समस्या को देखते हुए रोटरी क्लब ने ऋषिकेश के वीरभद्र रोटरी पार्क और शिवाजी नगर में साईं मेडिकोज के पास वॉटर कूलर स्थापित किए हैं। इस सुविधा से राहगीरों के साथ शिव भक्तों को पीने के लिए ठंडा पानी मिलेगा।
मंगलवार को रोटरी क्लब के गवर्नर रवि प्रकाश। डिस्टिक सेक्रेटरी पंकज पांडे ने विधिवत दोनों वाटर कूलरो का उदघाटन किया। इस मौके पर रोटरी गवर्नर रवि प्रकाश ने कहा कि वीरभद्र रोटरी पार्क और ओपन जिम जो वर्ष 2022-23 के पूरे ज़ोन में सबसे सर्वोत्तम प्रोजेक्ट है और आज भी इसमें बच्चे युवाओं और बुजुर्गों के लिए आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि रोटरी पार्क ओपन जिम में लोगो के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए ओपन जिम खोलना बेहतरीन क़दम है, इससे युवा पीढ़ी में कसरत करने के प्रति रुझान बढ़ेगा और इसमें वॉटर कूलर लगाया गया है। जिससे सभी को ठंडा पानी पीने को मिलेगा
क्लब अध्यक्ष अमित सिंघल ने बताया कि कुछ समय बाद सावन का महीना आने वाला है और इसी वीरभद्र रोड से सारे कांवड़िये आते जाते हैं, वाटर कूलर के लगने से क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ शिव भक्तों को भी पीने को ठंडा पानी मिलेगा। क्लब असिस्टेंट गवर्नर डॉ. हरिओम प्रसाद ने कहा कि क्लब हमेशा लोगो की सहायता के लिए विभिन्न प्रकार स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बहुत सहायता मिलती है।
मौके पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष रवि कौशल, पूर्व सचिव विशाल तायल, पूर्व अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, राजीव गर्ग जितेंद्र बर्थवाल रविंद्र अग्रवाल, एम.एस बिष्ट लक्ष्मण सिंह बिष्ट, बलवंत सिंह डंग, मनीष राजपूत, पवन नागपाल क्लब सचिव अरुण कुकरेजा, कोषाध्यक्ष भारत शर्मा आदि मौजूद रहे।