ऋषिकेश 10 जुलाई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी के लिए सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी पर तीर्थनगरी ऋषिकेश के कांग्रेसियों का पारा चढ़ गया। कोतवाली में नारेबाजी की और लिखित शिकायत देकर अनर्गल टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। कांग्रेसियो उप निरीक्षक विनोद कुमार को ज्ञापन सौंपा। लिखित शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि रोशन रतूड़ी नामक एक व्यक्ति द्वारा लगातार फेसबुक। व्हाट्सऐप पर वीडियो के माध्यम से अनर्गल बयानबाजी और खुलेआम गाली-गलौच कर रहा है। कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती है। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट एवं मदन मोहन शर्मा ने कहा कि देश के सभी वर्गों में जिस तरह से राहुल गांधी लोकप्रिय हो रहे हैं बहुत से लोग उनकी इस लोकप्रियता को पचा नहीं पा रहे और अपनी इसी बौखलाहट में वह अनाप-शनाप बयानबाजी और गाली गलौज कर कुत्सित मानसिकता का परिचय दे रहे हैं।
वरिष्ठ कांग्रेसी अरविंद जैन व संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल ने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह से सड़क से संसद तक आम जनों की आवाज उठा रहे हैं। इस कारण वह बीजेपी और उनके प्रशंसकों के आंखों का कांटा बने हुए हैं। लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपने विचारों को रखने का अधिकार है। परन्तु किसी को खुलेआम गाली गलौच करने का अधिकार नही है।
मौके पर कांग्रेस नेत्री सरोज देवराड़ी, मधु जोशी, मनीष शर्मा, बैसाख सिंह पयाल, ललित मोहन मिश्रा, मधु मिश्रा, अशोक शर्मा, राजेन्द्र कोठारी, प्रवीण जाटव, रवि जैन, मुकेश जाटव, विनोद रतूड़ी, जतिन जाटव, ओम सिंह पंवार, हरि नेगी, गौरव अग्रवाल आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।