ऋषिकेश 11 जुलाई। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी निर्मल आश्रम परिवार के निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी के पांचवें स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों ने शबद कीर्तन से संगत को निहाल किया। इस दौरान पखावाज वादक संतोष नामदेव और साथियों की प्रस्तुति ने समां बांधा।
गुरुवार को खैरी कला श्यामपुर स्थित निर्मल ज्ञान दान अकादमी के सभागार में निर्मल आश्रम के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज एवं संरक्षक संत बाबा जोध सिंह महाराज ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि पखावज वादक संतोष नामदेव उनकी पत्नी हारमोनियम वादक ऊषा नामदेव ने बेहतरीन गायन एवं वादन प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध किया।
इस दौरान विद्यालय के पुरातन छात्र प्रभात कुमार ने एलकेजी से लेकर वर्तमान में कक्षा 11 के छात्र ने अपने विद्यालय यात्रा के अनुभव के बारे में बताया और कैसे एक गरीब परिवार के छात्र को मंच तक प्राप्त हुआ, इसके लिए उन्होंने महाराज एवं सभी शिक्षकों का आभार जताया।अभिनंदन व्यक्त किया। कक्षा 6 की छात्रा देवयानी निर्मल ने राग यमन की बहुत ही सुंदर एवं भावपूर्ण अभिव्यक्ति देकर सबका मन मोह लिया। कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2024 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी साक्षी, अंजलि और आशीष को महन्त बाबा राम सिंह एवं सन्त बाबा जोध सिंह महाराज ने पुरस्कार धनराशि देकर सम्मानित किया। मौके पर अकादमी प्रधानाध्यापिका अमृतपाल डंग, प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा, शिक्षिका ज्योति पंवार, श्रीलंका से लीना ह्रदयरमानी, विनोद ह्रदयरमानी, अरविंद ह्रदयरमानी, कनाडा से अनन्या, निर्मल एजुकेशन डायरेक्टर एसएन सूरी, निर्मल आई इंस्टीट्यूट मैनेजर डॉ. अजय शर्मा, निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्या ललिता कृष्णस्वामी, बाबू आत्म प्रकाश, सरदार मंजीत सिंह, संगीत शिक्षिका दीपमाला कोठियाल, डॉ गुरजिंदर सिंह, प्रदीप कुमार, विनोद बिजल्वाण, दिनेश पैन्यूली, सोहन सिंह कैन्तुरा, बृजेश राय, सरदार हरविंदर सिंह, सरदार गुरजिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।