देहरादून 15 जुलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने एक बार फिर निरीक्षक समेत कई उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं। एसएसपी कार्यालय से जारी तबादले के आदेश की सूची के मुताबिक एम्स ऋषिकेश चौकी प्रभारी विनेश कुमार को कोतवाली ऋषिकेश में अटैच किया गया है। अब एम्स चौकी प्रभारी चिंतामणि मैठाणी होंगे, जिनका ट्रांसफर चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा, देहरादून से यहां हुआ है। महिला उप निरीक्षक कुसुम पुरोहित का तबादला चौकी प्रभारी डिफेंस कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी में किया गया है। इससे पहले वह चौकी प्रभारी फब्बारा चौकी का दायित्व संभाल रहीं थी। आईडीपीएल ऋषिकेश चौकी पभारी कविंद्र सिंह राणा होंगे, राणा का ट्रांसफर रायपुर से आईडीपीएल चौकी में किया गया है। किसका कहां से कहां तबादला नीचे देखिए पूरी सूची।