चमोली गढ़वाल। देश की राजधानी दिल्ली में उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर बन रहे केदारनाथ मंदिर पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय का बड़ा बयान सामने आया है। बयान के रूप में सोशल मीडिया में अपलोड वीडियो के माध्यम से बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि केदारनाथ धाम ट्रस्ट नामक संस्था के दिल्ली में बन रहे केदारनाथ मंदिर से प्रदेश सरकार का कोई संबंध नहीं। जारी वीडियो में उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी साधु संतों के आमंत्रण पर दिल्ली धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, ना की प्रस्तावित मंदिर के शिलान्यास को लेकर। उन्होंने स्पष्ट किया कि दिल्ली में बना रहे मंदिर में प्रदेश सरकार किसी तरह का आर्थिक सहयोग भी नहीं कर रही है। उन्होंने लोगों से मंदिर निर्माण के नाम पर किसी तरह का चंदा नहीं देने की अपील की है। कहा कि शिकायत मिल रही है कि बदरी-केदारनाथ धाम का इस्तेमाल और एप बनाकर कुछ लोग मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा वसूल रहे हैं। बीकेटीसी अध्यक्ष ने तल्ख लहजे में कहा कि बदरी-केदार के नाम का दुरुपयोग करने वालों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।