मुनिकीरेती 15 जुलाई। उत्तर प्रदेश के मेरठ से तीर्थक्षेत्र मुनिकीरेती आए एक परिवार के एक मासूम और उसकी मां को जल पुलिस ने गंगा में डूबने से बचा लिया है।
बताया जा रहा है कि सोमवार को शाम करीब 4:30 बजे मेरठ से एक परिवार के सदस्य गंगा स्नान के लिए मुनिकीरेती स्थित नाव घाट पहुंचे। गंगा स्नान करते समय उक्त परिवार के एक बच्चे का अचानक पर फैसला और वह गंगा में बहने लगा। मासूम को गंगा में बहते देख उसे बचाने के लिए मां ने भी गंगा में छलांग लगा दी लेकिन गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण वह भी डूबने लगी। चीख पुकार सुनकर घाट पर गश्त कर रहे जल पुलिस के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद जल पुलिस के जवानों ने गंगा में काफी आगे तक बह चुके 5 वर्षीय वंऐ पुत्र नीरपाल और उसकी 26 वर्षीय मां गुड्डी देवी निवासी ग्राम भोले की झाल, पोस्ट ऑफिस भोले की झाल, मेरठ, उत्तर प्रदेश को पानी से सकुशल बाहर निकाल आए। 5 वर्ष से मासूम और उसकी मां की जान बचाने पर घाट पर मौजूद परिवार के सदस्यों और यात्रियों ने जल पुलिस के जज्बे की सराहना करते हुए आभार जताया। रेस्क्यू टीम में हेड कांस्टेबल सुभाष ध्यानी, हेड कांस्टेबल विदेश चौहान, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल त्रेपन सिंह, कांस्टेबल विनय कुमार शामिल रहे।