देहरादून/ऋषिकेश 16 जुलाई। उत्तराखंड में हरेला पर्व हर्षोल्लाह से मनाया गया। विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया। जिलाधिकारी देहरादून सोनिका ने कलेक्ट्रेट में राशि वाटिका बनाकर अभिनव पहल की। इस दौरान उन्होंने भी पौधे रोपे।
पर्यावरण संरक्षण को समर्पित राज्य के लोक पर्व ‘ हरेला’ के अवसर पर मंगलवार को देहरादून कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी सोनिका ने अधिकारियों कार्मिकों के साथ वृक्षारोपण कर ‘राशि वाटिका’ बनाई गई, जिससे में 12 राशियों के वृक्ष लगाकर ‘राशि वाटिका’ बनाते हुए हरेला कार्यक्रम को देवभूमि की संस्कृति, परम्परा एवं जीवनशैली से जोड़ने का संदेश दिया। मौके पर नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, जिलाधिकारी के मुख्य वैयैक्तिक सहायक वीरेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, हेड नाजिर बुद्धिराम बिजल्वाण, पेशगार हरीश पांडेय एवं पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे।
वहीं, एम्स बैराज रोड स्थित भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा संचालित माधव सेवा विश्राम सदन में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में लीची, जामुन, बाबूगोषा, ग्रीन फॉक्स,आडू, नींबू, अमरूद, अनार आदि वृक्षों को लगाया गया। मौके पर विजय, संदीप मल्होत्रा, जितेंद्र शर्मा, डॉ. डीके श्रीवास्तव, संतोष शर्मा, दिलीप, गिरीश आदि मौजूद रहे।
ऋषिकेश में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया शर्मा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास ऋषिकेश में वहां के बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण किया और बच्चों को प्रेरणा दी कि इन पौधों को जिन्हें हम आज लग रहे हैं इनका वृक्ष बनने तक ध्यान भी रखना है। कहा कि वर्तमान समय में ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए पौधारोपण बहुत आवश्यक है। छात्रावास वार्डन अंजू श्रीवास्तव ने कहा कि वह हरेला महापर्व पर लगाए गए सभी पौधों का वृक्ष बनने तक ध्यान रखेंगे। इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री नितिन सक्सेना, युवा मोर्चा अध्यक्ष जगवार सिंह, रमेश अरोड़ा, राजीव कालरा, अमिता चौहान, अतुल शर्मा, सौरभ गर्ग, अजय कालरा, श्रवण जैन, रंजन अंथवाल, अंकुर आदि उपस्थित थे।
कांग्रेसियों ने प्रगति विहार रेंजर कार्यालय में औषधीय और छायादार प्रजाति के पौधे लगाकर प्रकृति को बचाने का संदेश दिया। पौधारोपण के दौरान वन क्षेत्राधिकार गंभीर सिंह धमांदा, ऋषिकेश महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह मियां, जयेंद्र रमोला, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, मनीष शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, ललित मोहन मिश्र, मधु जोशी, सरोज देवरानी, हरि नेगी, मनीष जाटव, अरविंद जैन, अशोक शर्मा, ओम पंवार, गौरव अग्रवाल, बैसाख पयाल, मयंक पाल, गौरव आदि लोग मौजूद थे।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापू नगर श्यामपुर के तत्वावधान में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी अमर शहीदों की याद में खदरी खड़कमाफ में पौधारोपण कर हरेला पर्व मनाया। ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि पर्यावरण की शुद्धता एवं ऑक्सीजन के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। मौके पर पूर्व प्रधान सुनीता रावत, मोहित सिंह नेगी, सौरभ यादव, अखिल जमौली, मोहित रावत, कुलदीप रावत आदि उपस्थित रहे।