फूलचट्टी क्षेत्र में गंगा में नहाते समय पानी की तेज बहाव में आकर एक युवक डूब गया। सूचना पाकर एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और पानी में लापता युवक की तलाश में जुट गए। हालांकि देर शाम तक पानी में लापता युवक का कुछ पता नहीं चल सका।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया डूबने की घटना मंगलवार को लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के कि फुलचट्टी क्षेत्र में हुई। यहां एक युवक नहाने के दौरान नदी में बह गया, जिसकी सूचना एस डी आर एफ को दी गई। बताया गया कि 22 लोगों का ग्रुप कुछ दिन से फुलचट्टी में रह रहे थे, जो डांस प्रैक्टिस करने वाला ग्रुप था, जिनका आज अंतिम दिन था। मंगलवार को अंतिम दिन ग्रुप के कुछ युवक नहाने नदी में चले गए, नहाने के दौरान एक युवक संतुलन खो गया और पानी की तेज बहाव में आकर डूब गया।
एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम द्वारा घटनास्थल पर अंडर वाटर सर्च किया गया, बहाव अधिक होने के कारण टीम ने पशुलोक बैराज तक सर्च अभियान चलाया गया, अभी बहे युवक का पता नहीं चल पाया, परिजनों को सूचना दे दी गई है। पानी में लापता युवक की पहचान हिमांशु गोनियाल (22) निवासी बुराड़ी, दिल्ली के रूप में कराई है।