ऋषिकेश 17 जुलाई। कोतवाली पुलिस ने शहर की चर्चित नशा सुंदरी को मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने स्मैक बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर तीर्थनगरी ऋषिकेश को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान न्यू त्रिवेणी कॉलोनी ऋषिकेश के पास से से नशे की तस्करी कर रही शहर की चर्चित नशा सुंदरी को गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने 7.87 ग्राम स्मैक बरामद की है जिसे वह बेचने की फिराक में थी। पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त नशा सुंदरी की पहचान रेखा साहनी (37) पत्नी सुरेंद्र साहनी निवासी न्यू त्रिवेणी कॉलोनी के रूप में कराई है। पहले भी कई बार मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त रहने के कारण हिस्ट्रीशीटर में निरुद्ध है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर महिला तस्कर को कोर्ट में पेश किया। .
पुलिस टीम में उप निरीक्षक चिंतामणि मैठाणी, महिला उपनिरीक्षक आरती कलूड़ा, कांस्टेबल दिनेश महर, कुलदीप, विकास, अभिषेक शामिल रहे।