ऋषिकेश 19 जुलाई। कुम्हारवाड़ा स्थित सामुदायिक भवन में सार्वजनिक बैठक या अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों को अब गर्मी नहीं सताएगी। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने सामुदायिक भवन को 6 सीलिंग फैन दिए हैं।
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने कुम्हारवाड़ा के सामुदायिक भवन में फैन लगाकर वहां के निवासियों को राहत पहुंचाने का संकल्प लिया। भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य में क्लब के सदस्य लायन धीरज मखीजा का विशेष योगदान रहा। क्लब अध्यक्ष सुमित चोपड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय के लोगों की सुविधा को बढ़ाना और उनकी जरूरतों को पूरा करना है।
सामुदायिक भवन में पहले फैन न होने से वहाँ के निवासियों को गर्मी के मौसम में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। क्लब ने यह कदम उठाकर इस समस्या का समाधान किया है। सुमित चोपड़ा ने बताया कि लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल हमेशा से ही समाज के प्रति अपने दायित्वों को निभाने के लिए तत्पर रहा है और आगे भी ऐसे कार्य करता रहेगा।
मौके पर लायन लविश अग्रवाल, अतुल जैन, सुशील छाबड़ा, अंकुर अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा और लायन चाहत चोपड़ा आदि उपस्थित थे।