देहरादून 20 जुलाई। सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक महिला सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई। जबकि एक महिला सिपाही घायल है। हादसे में मृत महिला उप निरीक्षक देहरादून से कावड़ ड्यूटी के लिए हरिद्वार जा रही थी।
जानकारी के मुताबिक जनपद उत्तरकाशी की थाना बड़कोट पर तैनात सब इंस्पेक्टर कांता थापा शनिवार सुबह स्कूटी से कावड़ ड्यूटी के लिए देहरादून से जनपद हरिद्वार जा रही थी, उनके साथ एक अन्य महिला सिपाही भी स्कूटी में सवार थी।
बताया जा रहा है कि हरिद्वार जाते समय बस की चपेट में आने से स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में स्कूटी सवार सब इंस्पेक्टर कांता थापा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कैंट थाने में तैनात महिला कांस्टेबल शकुंतला, जो कावड़ ड्यूटी के लिए महिला सब इंस्पेक्टर के साथ हरिद्वार जा रही थी घायल हो गई।
उत्तरकाशी पुलिस के अनुसार हादसे में अमृत उप निरीक्षक कांता थापा मूल रूप से मल्लीताल, नैनीताल निवासी हैं। वे वर्ष 1989 में पुलिस विभाग में आरक्षित के पद पर भर्ती हुई थी वर्ष 2021 में वह हेड कांस्टेबल तथा 2023 में अ.उ.नि. के पद पर प्रोन्नत हुईं। उनका निधन पुलिस के लिए अपूर्णीय क्षति है।