देखिए रेस्क्यू का लाइव वीडियो
धर्मनगरी हरिद्वार में सावन के पहले सोमवार में बड़ी घटना टल गई। यहां पानी की तेज बहाव में आकर गंगा में डूब रहे दो कांवड़ियों को एसडीआरएफ के जवानों ने तत्काल रेस्क्यू कर बचा लिया। जान सलामती पर कांवड़ियों और उनके साथ आए लोगों ने रेस्क्यू टीम का आभार जताया है।
सोमवार को हरिद्वार कावड़ मेला ड्यूटी के दौरान एसडी आरएफ टीम द्वारा अलग अलग घाटों में 2 कावडियों को डूबने से बचाया है। बताया जा रहा है कि हरिद्वार में कांगड़ा घाट पर गंगा में नहाते समय एक कांवड़िया नदी के तेज बहाव में आ गया। शोर सुनकर घाट पर मौजूद टीम के तैराक आशिक अली, शिवम व आपदा मित्र द्वारा बिना कोई देरी किए कावड़िया को नदी के बहाव से बाहर निकाला। वहीं, बैरागी कैंप में एक कांवड़िया गंगा के बहाव में बहता नजर आया। घाट पर डूबने की घटनाओं की रोकथाम के लिए अलर्ट एसडीआरएफ के रमेश भट्ट, विजय खरोला ने समय गंवाए बिना जरूरी आपदा उपकरण के साथ गंगा में उतर गए और काफी मशक्कत के बाद घाट से काफी आगे बह चुके कांवड़िए को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लाए। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने गंगा में डूबने से बचाए गए कांवड़ियों की पहचान पवन कुमार (29) पुत्र राजकुमार निवासी रोहतक हरियाणा और गिरीश कुमार (45) के रूप में कराई है।
बता दें कि हर साल की भांति इस बार भी कावड़ मेला ड्यूटी हरिद्वार में एसडीआरएफ टीम को यात्रियों की सुरक्षा के लिए घाटों पर तैनात किया गया है।