उत्तराखंड के हरिद्वार में कावड़ यात्रा के दौरान गंगा में बहने की घटनाएं सामने आ रही है। मंगलवार को कांगड़ा घाट में नहाते समय पानी के तेज बहाव में बहे एक कांवड़िए को एसडीआरएफ के जवान ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए उसे डूबने से बचा लिया।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह हरिद्वार के कांगड़ा घाट पर 21 वर्षीय कांवड़िया मोनू सिंह निवासी मोहल्ला पीरबाबा, गांव बदरौली, थाना तिगांव, तहसील दयालपुर, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, दिल्ली, जो कावड़ लेकर हरिद्वार में आया था और नहाने के लिए गंगा में उतरा। बताया जा रहा है कि स्नान के दौरान अचानक पानी के तेज बहाव में आकर वह बहने लगा और डूबने की स्थिति में पहुंच गया।
ऐसी विकट परिस्थिति में एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) का हेड कांस्टेबल आशिक अली फरिश्ता बनकर आया और अपने अद्वितीय साहस का परिचय देते हुए बिना समय गंवाए गंगा में छलांग लगा दी। उन्होंने तेजी से बहते पानी में अपनी जान की परवाह किए बिना मोनू सिंह को सुरक्षित पानी से बाहर निकाला। हेड कांस्टेबल आशिक अली के इस साहसिक और निस्वार्थ कार्य ने एक शिव भक्त को नया जीवन दिया।