नगर निगम ऋषिकेश की पूर्व मेयर अनीता ममगाईं ने रेड क्रॉस समिति के सहयोग से वार्ड 33 और 35 में जरूरतमंदों को बर्तन सेट उपलब्ध कराए। इस दौरान उन्होंने आगे भी हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
मंगलवार को नगर निगम के वार्ड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि रेड क्रॉस समिति समय-समय पर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आती रहती है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के वार्डों में जरूरतमंदों को जरूरत के बर्तन वितरित करते हुए समिति की मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ. गौरव जोशी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आगे भी सोसाइटी से इसी तरह की अपेक्षा रहेगी। समाज में जरूरतमंदों की मदद करना आज के समय में बहुत बड़ी सेवा है।
इस अवसर पर रेड क्रॉस समिति प्रभारी महासचिव हरीश चंद्र शर्मा, मुंशी चमवल, पूर्व पार्षद विपिन पंत, विजय बडोनी मौजूद रहे।