ऋषिकेश 23 जुलाई। सामाजिक और रचनात्मक कार्यों से सरोकार रखने वाले रोटरी ऋषिकेश रॉयल के नवनियुक्त अध्यक्ष विजय पाल सिंह और उनकी नई कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान नई कार्यकारिणी ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने का संकल्प दोहराया।
देहरादून रोड स्थित एक होटल में आयोजित अधिष्ठापन समारोह में रोटरी ऋषिकेश रॉयल की वर्ष 2024-25 की कार्यकारिणी ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन राजपाल सिंह तथा विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट रो. रवि प्रकाश ने संयुक्त रूप से कॉलर तथा चार्टर एक्सचेंज की प्रक्रिया के बाद नये अध्यक्ष विजय पाल सिंह तथा नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजपाल सिंह ने रॉटरी के विषय में अवगत कराते हुए अधिक से अधिक लोगों को रोटरी से जुड़ने का आह्वान किया। डिस्ट्रिक्ट के नये प्रोजेक्ट “पिंक टॉयलेट” की जानकारी दी। नवनियुक्त अध्यक्ष विजयपाल सिंह ने बताया कि विगत वर्षों की तरू इस वर्ष भी क्लब शिक्षा और स्वास्थ्य पर ही अधिक ध्यान देगा।
कार्यक्रम में बालाजी स्टूडियो को “ऋषिकेश गौरव” के सम्मान से सम्मानित किया गया। क्लब के बेस्ट रोटेरियन का पुरस्कार रोटेरियन राजेंद्र बिजल्वाण को दिया गया। अधिष्ठापन समारोह में असिस्टेंट गवर्नर डॉ. हरिओम प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष रो. विजय रावत, चार्टर्ड अध्यक्ष रो. सीए. संकेत गोयल, सचिव रो. सीए. राज कुमार बत्रा, कोषाध्यक्ष रो. कैलाश सेमवाल, रो. संजय सकलानी, रो. फ़राह सैनी, रो. राकेश अग्रवाल, रो. विकास गर्ग, डॉ.ऋतु प्रसाद, अमित सिंघल, राजू कुकरेजा, भरत खन्ना आदि मौजूद रहे।
रोटरी ऋषिकेश के नए अध्यक्ष समेत पूरी कार्यकारिणी ने ली शपथ… स्वास्थ्य और शिक्षा पर कार्य करने का संकल्प
