हरिद्वार/ऋषिकेश। श्रावण मास के कावड़ मेला में बड़ी संख्या शिव भक्त हरिद्वार और ऋषिकेश पहुंच रहे हैं। यहां से गंगा स्नान के बाद नीलकंठ महादेव मंदिर और गोमुख की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। गंगा स्नान के दौरान कई कांवड़ियों के पानी की तेज बहाव में आकर बहने की घटनाएं भी सामने आ रही है। घाटों पर डूबने की घटना से बचाने के लिए मुस्तैद एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवान कावड़ियों को डूबने से बचा रहे हैं।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया हरिद्वार में कांगड़ा घाट पर कावड़िया करण पुत्र देवेंद्र उम्र 27 वर्ष, पता फरीदाबाद, हरियाणा, जो स्नान करते समय नदी के तेज बहाव में बहकर डूबने लगा। कांगड़ा घाट पर एसडीआरएफ टीम के जवान प्रदीप रावत, आशिक अली, शिवम सिंह व लक्ष्मण चौहान द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद उक्त युवक को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। इसी घाट पर कांवड़िये रोहित निषाद, उम्र- 33 साल, पुत्र जगदीश, अयोध्या, उत्तरप्रदेश, नागेश्वर पुत्र संजय उम्र 23 वर्ष पता मेरठ उत्तर प्रदेश, प्रिया पुत्री यशपाल उम्र 19 वर्ष पता फतेहाबाद हरियाणा व पवन पुत्र अमरीक सिंह उम्र 21 वर्ष पता फतेहाबाद हरियाणा को SDRF जवान प्रदीप रावत, अनिल कोटियाल, एफएम लक्ष्मण चौहान व एफएम संदीप सिंह ने डूबने से बचाया।
गुरुवार सुबह कांगड़ा घाट पर एक कावड़िया सचिन शर्मा उम्र 27 पुत्र बिट्टू शर्मा निवासी ग्राम टोडी थाना बड़ौत जिला बागपत जो स्नान करते समय पानी के तेज बहाव में आकर डूबने लगा, कावड़िए की चीख पुकार से घाट में कांगड़ा घाट पर मौजूद एसडीआरएफ टीम के हेड कांस्टेबल आशिक अली, अनिल कोठियाल , प्रदीप रावत द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लाए।
ऋषिकेश में रामझूला पूल के पास हरिद्वार निवासी एक कांवड़िया संदीप पुत्र रामनाथ, उम्र- 25 वर्ष, नदी पार करते हुए बीच नदी में डूबने लगा। घाट पर तैनात SDRF जवानों द्वारा तत्काल राफ्ट द्वारा उक्त युवक तक पहुँचकर रेस्क्यू कर किनारे लाया गया।
वहीं, जल पुलिस से हेड कांस्टेबल हरीश सिंह गुसाईं, चैतन्य कुमार, वीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल अनिल चौधरी, वीरेंद्र सिंह और गोताखोर विनोद सेमवाल ने त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में गंगा में नहाते समय डूब रहे रिंकू उर्फ अभिषेक बथेड़ी पुत्र किशन सिंह उम्र 30 वर्ष, अनिल बथेड़ी पुत्र कबूल सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी गुड़गांव हरियाणा को अपनी जान पर खेल कर डूबने से बचाया।