देहरादून। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यह बात उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के पदक विजेताओं को सम्मानित करने के दौरान कही।
देहरादून स्थित राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने नेपाल के काठमांडू में 25 और 26 मई 2024 को आयोजित15वीं अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली उत्तराखंड कराटे टीम के पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। छोटे-छोटे खिलाड़ियों ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
आई.एस.के.ओ.आई. इंडिया के टीम कोच विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में नेपाल, भूटान, श्रीलंका और भारत के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें उत्तराखंड से रेडफोर्ड स्कूल की विभूति राणा ने आयु वर्ग में स्वर्ण पदक तथा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। अर्णव सिंह ने आयु वर्ग में कांस्य पदक एवं सिद्धार्थ सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया। विनायक राणा ने भार वर्ग में कांस्य पदक जीता एवं फुटहिल्स एकेडमी के समर्थ गोस्वामी ने आयु वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। उक्त सभी पदक विजेता खिलाड़ियों की जिला खेल अधिकारी नरेन्द्रनगर दीपक रावत ने हौसला अफजाई की है हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सभी पदक विजेता हमारे स्टेडियम मुनिकीरेती में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इन्हें जल्द ही राष्ट्रीय खेल दिवस पर सम्मानित करेंगे।