कर्मचारी संगठन ने लगाया अस्पताल की छवि धूमिल करने का भी आरोप
ऋषिकेश 25 जुलाई। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कर्मचारी संगठन ने एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत एक कनिष्ठ सहायक पर एकतरफा कार्रवाई कर कर्मचारियों का मनोबल तोड़ने और अस्पताल की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से उक्त सहायक के जल्द तबादले की मांग की है। सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर संगठन ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
गुरुवार को एसपीएस राजकीय चिकित्सालय के सभागार में शिक्षा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कर्मचारी संगठन की आपातकालीन बैठक हुई, जिसमें मौजूद अस्पताल अधिकारी और कर्मचारियों ने अस्पताल के कनिष्ठ सहायक की कार्य प्रणाली पर आक्रोश जताया।
बैठक में कनिष्ठ सहायक पर मनमाने तरीके से वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी के अधिकार छीनने का आरोप लगाते हुए इस बाबत जारी आदेश को तत्काल निरस्त करने की मांग की। साथ ही नियमित सहायक नर्सिंग अधीक्षिका की तैनाती होने तक सभी कार्यभार वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी को सौंपने की मांग उठाई।
कर्मचारी संगठन ने इस बाबत एक शिकायत पत्र अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को सौंपा। आरोप लगाया कि उक्त कनिष्ठ सहायक अस्पताल की सभी सूचनाओं सार्वजनिक कर अस्पताल की छवि भी धूमिल कर रहा है। आरोप लगाया कि कनिष्ठ सहायक अस्पताल में अपना डलवा बनाकर अधिकारियों को कर्मचारियों के प्रति गुमराह करता है जिससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। तत्काल अन्यत्र तबादला नहीं किया गया तो कर्मचारी संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
मौके पर कर्मचारी संगठन अध्यक्ष हुकम सिंह नेगी सचिन विकास धस्माना, गजेंद्र मनवाल, अंशुमन मखलोगा, अंकित कुमार, संगीता, राकेश नौटियाल, दीपिका एम दास, रेखा कुड़ियाल, हेमलता रयाल, प्रियंका नेगी, अंकिता सक्सेना, मधुबाला आदि मौजूद रहे।
“एसपीएस राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीके चंदोला ने बताया कि अस्पताल के कनिष्ठ सहायक नीरज गुप्ता के खिलाफ कर्मचारी संगठन ने लिखित शिकायती पत्र दिया है। मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। मुख्यालय स्तर से जो भी आदेश मिलेगा उस पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।”