ऋषिकेश 25 जुलाई। तीर्थनगरी ऋषिकेश में टिहरी जन क्रांति के नायक श्री देव सुमन को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया। कांग्रेस, राष्ट्रीय रीजनल पार्टी समेत विभिन्न संगठनों ने श्री देव सुमन का भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
गुरुवार को श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा बचाओ पद यात्रा के दूसरे दिन कांग्रेसियों ने झंडा रोहण कर राष्ट्र गीत व राष्ट्रगान किया। इस दौरान श्री देव सुमन कि पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि श्री देव सुमन ने अपने छोटे से जीवनकाल में बड़ी उपलब्धि हासिल की। उनकी कार्यकुशलता के कारण ही महात्मा गाँधी जी ने उन्हें बंगाल में चल रही समस्याओ के समाधान के लिए वहां भेजा। टिहरी की क्रांति में भी उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। मौके पर विधायक ममता राकेश, लखपत बुटोला, मनोज तिवारी, पूर्व विधायक रणजीत रावत, ओम गोपाल, महेंद्र नेगी, महिला प्रदेशाध्यक्ष ज्योति रौतेला, राजपाल बिष्ट, जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, राकेश मियां, जयेंन्द्र रमोला, महंत विनय सारस्वत, दीप शर्मा, सुधीर राय, ललित मोहन मिश्रा, शैलेन्द्र बिष्ट, गोदावरी थापली, अध्यक्ष सेवादल हेमा पुरोहित, अभिनव थापर, जिला अध्यक्ष उत्तम असवाल, राकेश राणा, प्रदीप थपलियाल, विजय गुनसोला, संजय भारद्वाज, बृजभूषण बहुगुणा, महावीर खरोला, अजय रमोला, देवेंद्र प्रजापति, राहुल रावत, राजेश शाह मौजूद रहे।
वहीं, राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के प्रदेश कार्यालय में श्री देव सुमन की पुण्यतिथि पर आयोजित विचार गोष्ठी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि श्री देव सुमन का बलिदान युगों युगों तक दमन और गुलामी के खिलाफ संघर्ष बुलंद करने की प्रेरणा देता रहेगा। इस दौरान श्री देव सुमन के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्री देव सुमन के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
मौके पर प्रदेश संगठन सचिव सुलोचना ईष्टवाल, सहसचिव राजेंद्र गुसाईं, सुमित थपलियाल, कलम सिंह रावत, शशि रावत आदि मौजूद रहे।