चार धाम यात्रा के प्रवेश द्वार तीर्थनगरी ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ने पर पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिगत मुनादी कर गंगा किनारे लोगों को जागरूक किया।
26 जुलाई को आपदा नियंत्रण कार्यालय से सूचना मिली कि सुबह 9 बजे टिहरी डैम ओर श्रीनगर डैम से पानी छोड़ा जाएगा, जिससे दिन में दो बजे तक गंगा का जलस्तर बढ़ जाएगा। हालांकि पहाड़ों में हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर पहले से ही बढ़ा हुआ है। शुक्रवार को डैम से पानी छोड़े जाने के बाद कोतवाली पुलिस अलर्ट हो गई और गंगा किनारे रहने वाले लोगों समेत गंगा घाटों में नहाने वालों को सतर्क करने के लिए मुनादी की।
चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि जल पुलिस की टीम के साथ चंद्धेश्वर नगर, मायाकुंड एवं त्रिवेणी घाट गंगा किनारे पर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जल स्तर के बढ़ने के संबंध में बताकर जागरूक किया गया। गंगा में नहाने वाले लोगों को भी उक्त विषय में बताया गया। जल पुलिस के जवानों को भी घाटो पर तैनात कर दिया गया है, कि वह भी समय-समय पर लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार बताते रहें एवं गंगा के किनारे नहाने वाले लोगों को भी सतर्क करे।
त्रिवेणी घाट में गंगा जलस्तर
सुबह 10 बजे —339.16मीटर
सुबह 11 बजे —339.23मीटर
चेतावनी —– 339.50 मीटर
खतरा ——- 340.50 मीटर