टिहरी गढ़वाल। राज्य खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री को रोकने के लिए चलाए गए अभियान में स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का बड़ा मामला सामने आया है। विभिन्न बाजार क्षेत्र में एक्सपायरी डेट का खाद्य तेल और अन्य खाद्य सामग्री बेची जा रही थी। विभागीय अधिकारी ने तत्काल एक्शन लेते हुए एक्सपायरी डेट की सभी खाद्य सामग्री मौके पर नष्ट कराई।
वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा ने बताया कि दूषित और मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री पर रोक लगाने के लिए जनपद के डोबरा, सिराई, चौंधार, चांठी, पलास, बौन्साड़ी, लंबगांव आदि स्थानों पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर विभिन्न खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता और उपभोग की तिथि का निरीक्षण किया गया। साथ ही होटल ढाबा में भी अभियान चलाया गया।
वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठानों में एक्सपायरी डेट का मसाला, खाद्य तेल आदि मिले जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। होटल, ढाबों में अनियमितता मिलने पर उन्हें नोटिस जारी किए गए। निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता कमी के आशंका पर 18 खाद्य वस्तुओं के नमूने लिए गए जिन्हें अधिकृत प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा। निरीक्षण के दौरान फूड लाइसेंस के बिना कारोबार करने वाले छह लोगों को भी नोटिस जारी किए गए। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकानदारों को रेट लिस्ट चस्पा करने आदि के भी निर्देश दिए।