टिहरी गढ़वाल 27 जुलाई। उत्तराखंड के तहसील बालगंगा में बूढ़ा केदार से 10 किलोमीटर दूर तोली गांव में प्राकृतिक आपदा की घटना सामने आई है। यहां पहाड़ी से अचानक हुए भूस्खलन से समीप एक मकान चपेट में आ गया। मकान पर भारी मलबा आने से दो महिलाएं दब गई। सूचना पाकर पहुंचे एसडीआरएफ के जवानों ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया और मलबे के नीचे दबी मां और बेटी के शव को बरामद कर लिया। सर्च ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के मुताबिक 27 जुलाई शनिवार सुबह थाना घनसाली की ओर से एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि बूढ़ा केदार के सामने एक मकान में पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण दो लोगों के दबे होने की संभावना है। सूचना मिलते ही पोस्ट घनसाली से मुख्य आरक्षी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घर के अंदर गिरे मलबे को हटाने का कार्य शुरू किया। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद घटनास्थल से दो महिलाओं के शव बरामद किए, जिनकी शिनाख्त सरिता देवी (40) पत्नी वीरेंद्र सिंह और उनकी 15 वर्षीय पुत्री अंकिता के रूप में कराई है। समाचार लिखे जाने तक एसडीआरएफ टीम का सर्च ऑपरेशन जारी था। मौके पर स्थानीय प्रशासन की टीम भी पहुंच गई है।