देहरादून 29 जुलाई। जनसुनवाई में देहरादून की कई कॉलोनियों में अनियोजित निर्माण के चलते जल भराव की समस्या के ज्यादा आई। जिलाधिकारी दून सोनिका ने संबंधित अधिकारियों को समस्या के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नगर निगम, राजस्व, नालों की भूमि पर हुए अवैध कब्जों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार विभागों को शीघ्र अवैध कब्जे ध्वस्त करने के निर्देश दिए। सोमवार को ऋषि अपर्णा सभागार में जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में 119 फरियादी जन समस्या लेकर पहुंचे, जिसमें अधिकतर शिकायत भूमि विवाद, अतिक्रमण, आपसी विवाद, भरणपोषण, आपसी विवाद, जल संस्थान, बिजली, पानी, आपदा जलभराव, वरिष्ठ नागरिकों की रहीं। हनोल में बाहरी व्यक्ति द्वारा ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायत पर उप जिलाधिकारी चकराता को कार्यवाही के निर्देश दिए। अनियोजित निर्माण होने से कई कालोनियों में जलभराव की समस्या हो रही है, जलभराव की शिकायतों पर उक्त क्षेत्रों से पम्प के माध्यम से पानी की निकासी की जा रही है।
मौके पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जय भारत सिंह, अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, प्रभागीय वनाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, उप जिलाधिकारी सदर हरि गिरि, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत राकेश कुमार, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी हेमलता गौड़ सहित विद्युत, एमडीडीए, सिंचाई, लोनिवि आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।