ऋषिकेश 30 जुलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने ऋषिकेश क्षेत्र का भ्रमण कर कावड़ यात्रा में पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र में जगह-जगह तैनात पुलिस कर्मियों को बारिश और धूप से बचाने के लिए रेनकोट और छाते वितरित किए। साथ ही ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करने वाली 2 महिला कर्मियों को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत कर उनकी हौसला अफजाई की।
मंगलवार को कावड़ मेला क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारियों को ड्यूटी के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक रहने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान एसएसपी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा यातायात प्रबन्धन हेतु पुलिस द्वारा की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही ड्यूटीरत कर्मचारियो से वार्ता कर उनसे ड्यूटी के दौरान आने वाली दिक्कतों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए उन्हें ड्यूटी के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक रहने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधीनस्थों को कांवड़ ड्यूटी के दौरान अपने व्यवहार को संयमित रखते हुए कावड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की हर संभव सहायता के निर्देश दिए गए।
मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, ऋषिकेश कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया, वरिष्ठ उप निरीक्षक उत्तम रमोला आदि भी मौजूद रहे।